छिंदवाड़ा पहुंचे वन मंत्री का बयान, सिर्फ PM मोदी ही चीतों को ला सकते थे भारत - विजय शाह ने नामीबियाई चीतों पर बयान दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Forest minister vijay shah visit chhindwara) ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारत में चीता लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Only PM Modi Bring Cheetahs From Namibia To India जैसे व्यक्ति ही कर सकते हैं. दरअसल वन मंत्री विजय शाह सिवनी में 18 से 20 नवम्बर तक होने वाले मोगली उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सिवनी पहुंचे थे. मंत्री विजय शाह को छिंदवाड़ा हवाई पट्टी से हवाई जहाज द्वारा भोपाल पहुंचना था, इसीलिए वे ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान का कि भारत में कठिन प्रक्रिया से गुजरने के बाद चीता लाना कड़ी चुनौती थी, लेकिन चुनौती भरे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. हमारे सारे चीते स्वस्थ हैं और वे अब बड़े बाड़े में छोड़ दिए गए हैं और खुद ही शिकार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को जनता अब समझ चुकी है (Forest Minister Statement On Bharat Jodo Yatra). भारत जोड़ो यात्रा जैसी चाहे वह कोई भी नौटंकी कर लें, अब कांग्रेस का देश में कोई वजूद नहीं बचा. जो लोग कल तक कहते थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे अब वे भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. साथ ही मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के काफिले पर हमला होने की जानकारी से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश के पुराने नेता हैं और सभी नेताओं को सुरक्षा प्रदान करना मध्य प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST