जबलपुर में पूर्णाहुति के बाद यज्ञशाला में लगी आग, लोगों में अनहोनी का डर - जबलपुर में रामनवमी पर जुलूस निकला
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन जबलपुर में पूरी रात रतजगा हुआ. जगह-जगह से जवारा जुलूस निकाले गए. इन जुलूसो में हजारों की तादाद में लोग निकले. बाद में जवारा को जल में विसर्जित किया. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र के मुर्रई गांव में क्षीरवाली दाई नाम का एक स्थान है, यहां पर एक मंदिर स्थापित है. मंदिर में रामनवमी की पूजा के बाद हवन किया गया और जैसे ही पूर्णाहुति पूरी हुई तो हवन कुंड की आग कुछ भड़क गई. घास फूस से बनी यज्ञशाला इस आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते पूरी यज्ञशाला में आग लग गई. हालांकि आग की लपटों को देखकर लोग डर गए और इस स्थान से दूर हट गए. थोड़ी देर में आग खुद-ब-खुद शांत हो गई, लेकिन इस पूरी घटना के बाद इस इलाके में लोग डरे हुए हैं क्योंकि धार्मिक अनहोनी का डर लोगों के मन में है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है ना ही किसी को कोई चोट आई है.