जबलपुर में नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, डॉन पर है ये आरोप - जबलपुर में नशीली दवा बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने आखिरकार नशीली इंजेक्शन के माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका इंतजार 11 थानों की पुलिस कर रही थी. जबलपुर के चेरीताल इलाके में रहने वाला संतोष झारिया उर्फ डॉन पत्नी के साथ पिछले लंबे समय से नशीले इंजेक्शनों की सौदेबाजी किया करता था. पिछले दिनों पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा तो उसकी पत्नी पकड़ी गई थी, लेकिन डॉन मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर दीक्षितपुरा के छोटी देवन इलाके में दबिश देकर संतोष झारिया उर्फ डॉन को दबोच लिया है. उसके कब्जे से कुछ नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं. आरोपी की पत्नी पहले से ही नशीले इंजेक्शनों की तस्करी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे है. दरअसल जबलपुर पुलिस नशे के गोरखधंधे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चला रही है. इसी ऑपरेशन के तहत शहर भर में नशे के सौदागरों और तस्करों की धरपकड़ की जा रही है और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.