अंबेडकर जयंती की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे IG सहित पुलिस के आला अधिकारी, कई नेता होंगे शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 14 अप्रैल को कई आयोजन किए जाएंगे. आयोजनों की तैयारियों का जायजा लेने ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता सहित पुलिस के आला अधिकारी महू पहुंचे. मध्य प्रदेश में चुनावी साल होने के चलते इस बार यह आयोजन अपने आप में खास माना जा रहा है. आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. वहीं जन्मस्थली स्मारक पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य नेता भी पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के साथ कई अन्य नेताओं के महू पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, 14 अप्रैल को महू में बाबा सहब के हजारों अनुयाई पहुंचते हैं. इसके लिए सरकार बड़ा आयोजन करती है. इस बार मुख्यमंत्री की सभा का आयोजन किया जा रहा है. 13 अप्रैल की रात यहां बाबा साहब को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. महू में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है.