सीहोर में शासन की दखलदांजी और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे डॉक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। अस्पताल में शासन की दखलदांजी और वेतन बढ़ाने को लेकर मंगलवार को शासकीय चिकित्सकों ने 2 घंटे तक शांति पूर्ण धरना दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को भी नहीं देखा. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा का सामाना करना पड़ा. डॉक्टरों ने इस प्रदर्शन के दौरान शासन को चेतावनी दी है. जिला चिकित्सक संघ के अध्यक्ष नवीन मेहर ने कहा कि अगर हमारी मांग शीघ्र नहीं मानी गई तो बुधवार से पूर्ण रूप से काम बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि एमपी के करीब 15 हजार सरकारी डॉक्टर बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे. अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर एक मई से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार ने उनकी मांग से सहमति जताई, लेकिन आदेश जारी नहीं किया. सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ 3 मई से पूरी तरह काम बंद कर देंगे.