Nisha Bangre Getting Threats: न्याय यात्रा पर निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को धमकी, बोलीं-चल सकती है गोली, कुचल सकता है ट्रक
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। भोपाल की न्याय पदयात्रा पर निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने इस यात्रा को बंद करने के लिए धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है. सारणी में निशा बांगरे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ''मुझे और मेरे साथियों को लगातार धमकी मिल रही है कि इस न्याय यात्रा को रोक दें, इटारसी और होशंगाबाद से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. लेकिन साथियों को यह धमकी दी जा रही है कि इस यात्रा को बंद कर दीजिए नहीं तो क्या पता राजनीति में कब आपके या आपके ऊपर गोली चल जाए या फिर कोई ट्रक डंपर आपको कुचल दे यह आपको पता भी नहीं चलेगा.'' निशा ने कहा कि ''हमें इस तरह से हमें धमकी प्राप्त हो रही है. मैं मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन से कहना चाहूंगी कि इन धमकी और चेतावनी यात्रा को गंभीरता से ले और मेरे साथ या मेरे साथी के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा.'' दरअसल आमला से भोपाल तक की पैदल यात्रा कर न्याय यात्रा पर निकली निशा बांगरे की आज यात्रा का तीसरा दिन है. इसके पहले वे शुक्रवार रात सारणी पहुंची, जहां जय स्तम्भ चौक पर उन्होंने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताई. उन्होंने कहा ''यह जानबूझकर इसलिए किया गया ताकि यह एहसास हो कि कैसे आज भी लोग खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमें इसके लिए विवश कर दिया है कि खुले आसमान के नीचे सोएं.''