Datia Loot Case: सर्राफा व्यापारी के साथ लूट, पिता-पुत्र को गोली मारकर जेवर से भरा बैग छीनकर भागे लुटेरे - दतिया में जेवर लेकर भागे बदमाश
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार बदमाश करीब डेढ़ साै ग्राम साेने के जेवरों से भरा बैग लूट ले गए. लूटे गए गहनों की कीमत करीब 9 से 10 लाख रुपए बताई गई है. जानकारी के मुताबिक, दांतरे की नरिया निवासी 23 वर्षीय वैभव पिता मुकेश सोनी की तिगेलिया पर मुकेश ज्वेलर्स के नाम से सराफे की दुकान है. युवक रोज की तरह अपने पिता के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों पिता पुत्र पर फायर कर दिया. फायर के दौरान गोली वैभव के कंधे के नीचे जा लगी और बदमाश सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर भाग गए. फायर की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया है. दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि ''व्यापारी के साथ लूट की घटना की सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.''