दमोह में बिजली के तारों पर स्टंट करता नजर आया मानसिक विक्षिप्त युवक, डायल 100 ने उतारा नीचे - दमोह बिजली तारों पर युवक का स्टंट
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले के शहजाद पुरा गांव में एक विक्षिप्त युवक बिजली के नंगे तारों पर स्टंट करता नजर आया. गनीमत रही कि बिजली गुल होने से हादसा टल गया.जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम शहजाद पुरा में एक मानसिक विक्षिप्त युवक अर्धनग्न अवस्था में बिजली के नंगे तारों पर झूलता नजर आया. उसे उतारने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए, लेकिन वह जब तारों पर से नहीं उतरा तो घटना की जानकारी हंड्रेड डायल को दी गई. यह युवक बिजली के नंगे तारों पर एक पोल से दूसरे पोल तक आता जाता रहा. वह लटककर बंदरों की तरह जाता हुआ दिखा. कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक विक्षिप्त है और वह कुछ भी अजीब हरकतें करता रहता है. बुधवार सुबह जब वह तारों पर झूल रहा था तब निस्तार के लिए पहुंचे लोगों की नजर उस पर पड़ी. पहले तो उसे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वह नहीं उतरा तो पुलिस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने विक्षिप्त युवक को किसी तरह तार से नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह युवक तार पर स्टंट कर रहा था, उस समय बिजली नहीं थी. नहीं तो निश्चित ही कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक कहां से आया कौन है कोई नहीं जानता. वह विक्षिप्त है, वह कभी कपड़ों में तो कभी नग्न अवस्था में गांव में घूमता रहता है. damoh news, mentally challenged man stunt in naked on wires, man stunts on electric wires, dial hundred brought down man
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST