Ganja Recovered in Damoh: खेत में लहलहा रही थी गांजे की फसल, करोड़ों रुपये के पौधे बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्ति के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आए दिन अवैध शराब पकड़ी जाती है, लेकिन पथरिया के एक गांव से संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक ट्राली हरा गांजा बरामद किया है. पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बौतराई मौजा में एक खेत में गांजे की हरी भरी फसल खड़ी हुई है. भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता तुरंत ही बताए गये स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की सूचना पथरिया थाना प्रभारी को दी. वहीं, पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला का कहना है कि "अभी कार्रवाई जारी है. गांजा बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है." संगठन से जुड़े राघवेंद्र राठौर ने बताया कि "प्रत्येक पेड़ का वजन करीब 30 किलो और उससे अधिक होने का अनुमान है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही थी. सभी पेड़ों को 4 क्विंटल 50 किलो से अधिक आंका गया है. सभी पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया गया है. जबकि खेत मालिक पारस लाल गडरिया सूचना मिलते ही फरार हो गया. संगठन के पदाधिकारी खिलान पटेल ने बताया कि "उन्हें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि बौतराई और नेंगुआ के बीच में खेतों में गांजा लगा हुआ है. तब संगठन के सदस्य यहां पर आए और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से खेत में लगा गांजा बरामद किया. पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है."