ग्वालियर के 117 साल पुराना ऐतिहासिक मेले पर कोरोना का संकट, डरे-सहमे व्यापारी - कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। देश के ख्याति प्राप्त 117 साल पुराने मध्य प्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले पर एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है (corona crisis on gwalior fair). हालात यह है कि 25 दिसंबर से मेला शुरू होना है, लेकिन अब तक मेले में केवल 30 फीसदी दुकाने ही लग सकी है. कहा जा रहा है व्यापारी डरा हुआ है क्योंकि दूसरी लहर में बीच में ही मेले को बंद करना पड़ था. जिसके कारण एक-एक व्यापारी को लाखों रूपए का नुकसान हुआ था. वहीं ग्वालियर कलेक्टर ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. ऐसे में व्यापार मेला प्राधिकरण कह रहा है मेला कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से लगाया जाएगा. ग्वालियर कलेक्टर ने भी कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है. सबसे अहम ओर महत्वपूर्व बात ये भी है 25 दिसंबर से मेले की शुरूआत होना है (fair starts in gwalior from 25th december), लेकिन 20 फीसदी दुकाने भी नहीं लगी है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है प्राधिकरण में दुकानों के आवंटन में देरी कर दी. जब आंवटन किया है तब कोरोना को लेकर राज्य सरकार का अलर्ट जारी है, ऐसे में व्यापारी परेशान है कि वह दुकान लगाएं या न लगाएं क्योंकि बीते कोरोना की दूसरी लहर में मेले को बीच में रोकना पड़ा था(gwalior fair trader in trouble).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST