कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, CM से पूछा क्या आप मर्द के बच्चे हैं, SP-कलेक्टर को करें सस्पेंड - congress mla angry on cm
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया का एक वीडियो सामने आया है. जिस पर विधायक द्वारा सीएम को खरी-खोटी कहते हुए देखा जा रहा है ( arjun singh kakodia controversial statement). विधायक अर्जुन सिंह ककोडिया ने कहा कि सीएम अगर मर्द के बच्चे हो तो एसपी, कलेक्टर और सीसीएफ को सस्पेंड करके दिखाओ. दरअसल, बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों के वाहन में तोड़फोड़ की थी. वहीं कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जिलों में घूम-घूम कर छोटे अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड कर रहे हैं. मैं आपसे कहता हूं कि मुख्यमंत्री अगर आप मर्द के बच्चे हैं तो कलेक्टर, एसपी और सीसीएफ को सस्पेंड करो(congress mla statement on cm shivraj)... ये नौटंकी करने की जरूरत नहीं है. आगे कांग्रेस विधायक ने कहा कि यहां पर हमें 24 घंटे लाइट चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST