मंत्री सिसोदिया ने सीएम जनसभास्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी हिदायत - सिसोदिया ने शिवपुरी में अधिकारियों की बैठक ली
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। सीएम शिवराज का 15 दिसंबर को शिवपुरी आ रहे हैं. इस संभावित दौरे को लेकर प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शनिवार को शिवपुरी पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें हिदायत भी दी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, अपने अपने विभाग को लेकर मुस्तैद रहें(Sisodia in Shivpuri inspect CM jansabha venue). किसी भी अनियमितता पर सीएम शिवराज किसी को नहीं छोड़ेंगे. मंत्री ने स्वास्थ्य महकमे सहित खाद्य विभाग के अधिकारियों को सावधान रहने के लिए कहा है. मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि, सीएम शिवराज इस समय फायरिंग मोड़ में चल रहे हैं. कहीं भी कोई अनियमितता मिली तो वह बख्शेंगे नहीं, इसलिए सभी तैयार रहें. सिसोदिया ने उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां मुख्यमंत्री चौहान सभा को संबोधित करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST