छिंदवाड़ा में पानी बचाने के लिए युवा ने छोड़ी बैंक की नौकरी, पदयात्रा निकाल कर रहे जागरूक VIDEO - छिंदवाड़ा में जल बचाओ अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। जीवनदायिनी कही जाने वाली जाम नदी को बचाने के लिए (Chhindwara Youth) युवाओं ने मुलताई के उद्गम स्थल से लोधीखेड़ा के संगम स्थल तक पदयात्रा निकाली. जल शक्ति मंत्रालय से पानी बचाने के लिए सम्मान प्राप्त कर चुके युवा नीरज वानखेड़े के नेतृत्व में कई ऐसे युवा हैं जो अपनी नौकरी छोड़कर पानी बचाने के अभियान में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक युवा है पवन चौकीकर जो पहले बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन उन्होंने देखा कि उनके गांव के कुछ होगा पानी बचाने की मुहिम में लगे हैं. इसी के चलते उन्होंने भी अपनी नौकरी छोड़ कर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया. जन अभियान परिषद और दूसरी अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर श्रद्धा सबुरी सामाजिक संस्था लोगों को पानी बचाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. पानी बचाने की मुहिम में युवाओं का सबसे खास कार्यक्रम सूखे ट्यूबवेलों को रिचार्ज करने का है. अधिकतर जब ट्यूबवेल सूख जाते हैं तो उन्हें खाली छोड़ दिया जाता है. ऐसे ट्यूबवेलों को वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए रिचार्ज करना पवन की प्राथमिकता है. अब तक करीब 100 ट्यूबवेलों को वे रिचार्ज कर चुके हैं सालों से सूखे पड़े ट्यूबवेल अब पानी देने लगे हैं. संस्था जल बचाने के साथ साल भर नदी और तालाबों में साफ सफाई अभियान चलाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST