छतरपुर में आदमी ने रोक अंतिम संस्कार, चिता पर लेटकर बोला- ये मेरी जमीन, यहां शमशान मत बनाओ - छतरपुर में आदमी ने अंतिम संस्कार रोक

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 7, 2022, 9:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

छतरपुर। बड़ा मलहरा तहसील के सूरजपुरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शमशान की भूमि पर अतिक्रमणकर्ता ने मुर्दे को जलाने से मना कर दिया और खुद शव के साथ चिता पर लेट गया (man stopped funeral in Chhatarpur). सूरजपुरा गांव में झल्लू पिता प्यारेलाल कुशवाहा की मौत हो गई थी. तब परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने गांव के शमशान घाट पहुंचे, जहां अंतिम संस्कार की तैयारियां हुई और मृतक की चिता सजाई गई. तब तक वहां अतिक्रमणकर्ता सरिया साहू पहुंचा और उसने पहले अंतिम संस्कार को रोका और चिता पर मुर्दे के साथ लेट गया (man lying on pyre in chhatarpur). सरिया साहू ने शमशान की भूमि को अपनी पैतृक भूमि बताया. गांव वालों ने काफी मनाया मगर सरिया साहू नहीं माना तो पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने सूरजपुरा गांव पहुंचकर मृतक का अंतिम संस्कार कराया और सरिया साहू को शमशान से दूर किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं यह वीडियो ग्रामीण ने बना लिया, जो वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.