बुरहानपुर में टिफिन व बैग लेकर स्वामी नारायण भगवान पढ़ने चले स्कूल! - स्वामी नारायण मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 10, 2024, 2:22 PM IST
बुरहानपुर। क्या आपने कभी भगवान को स्लेट, कलम, टिफिन व बैग लेकर स्कूल जाते देखा है...बुरहानपुर जिले के सिलमपुरा स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में धनुर्मास के दौरान प्राचीन परंपरा आज भी चल आ रही है. मान्यता है कि धनुर्मास में भगवान स्वामीनारायण, लक्ष्मीनारायण देव और हरिकृष्ण महाराज विद्या अर्जित करते हैंं. इसके लिए वह स्कूल जाते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि भगवान मंदिर से निकलकर किसी पाठशाला में जाते हैं. यहां मंदिर में ही उनके दरबार में स्लेट, कलब, टिफिन बॉक्स सहित अन्य पठन सामग्री को मूर्ति के सामने सजाया जाता है. यह सामग्री भक्तों द्वारा दान की जाती है. विशेषकर बच्चे इस समय दर्शन के लिए आतुर रहते हैं. बताया जाता है कि बाल अवस्था में भगवान श्री कृष्ण विद्या अर्जित करने के लिए सांदीपनि मुनि के आश्रम गए थे. ठीक उसी तरह स्वामी नारायण भगवान भी स्कूल जाते हैं.