60 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों से की थी मारपीट - बुरहानपुर के पुलिस गिरफ्त में आरोपियों की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले के नेपानगर थाने में विगत दिनों देर रात थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट करके बंदूक लूट के आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 60 हजार के इनामी बदमाश सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर दिया है, इस प्रकरण में अब तक कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी, जिसके बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है.