बुरहानपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग में गबन करने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख से अधिक का किया था घपला - Burhanpur Tribal Welfare Department
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-06-2023/640-480-18869227-thumbnail-16x9-ko.jpg)
बुरहानपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग की शासकीय राशि के गबन के मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं. विभाग में हुए घोटाले का 7वां आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. इस सातवें आरोपी ने 26 लाख 50 हजार रुपए का गबन किया है, जिसके पास से पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए जब्त किए हैं. वहीं, इस मामले में फरार सिरपुर अधीक्षक राजेश सावकारे पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है, राजेश की सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा. पूरे मामले में लालबाग पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि "घोटाले का 7 वां आरोपी प्रकाश महाजन निवासी खकनारकलां है, इसने लेखापाल नारायण पाटिल के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया, इस राशि से जमीनें खरीद लीं. प्रकाश ने दो बैंको में खाते खुलवाकर नारायण पाटिल की मदद से भुगतान करवाया. इस राशि से दो एकड़ खेत खरीदा, इस मामले में सनावद के बाबा गिरीष चोपड़े के खाते सहित उसके ट्रस्ट के खाते में भी राशि डालवाने का खुलासा हुआ है."