बुरहानपुर में भीड़ का थाने पर हमला, पुलिसकर्मियों को पीटा, 3 साथियों को लेकर फरार - Burhanpur Mob Attack on Police Thana
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुरः अल सुबह अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर थाने पर पत्थरों से हमला करते हुए थाने में घुसे और पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए थाने में बंद अपने 3 साथियों को थाने से छुड़ाकर ले गए. साथ में अतिक्रमणकारियों ने कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है. ये पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस हमले की सूचना पर कलेक्टर भाव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद नेपानगर के जनप्रतिनिधियों ने रेस्ट हॉउस में कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर घटना के प्रति आक्रोश जताया है. बता दें कि 1 दिन पहले ही पुलिस ने वन चौकी बाकडी में हुई लूट की घटना में आरोपी हेमा पटेल और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर नेपानगर थाने में बंद किया था. इनको छुड़ाने के लिए 60 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने थाने पर हमला किया और अपने तीन साथियों को थाने से छुड़ाकर साथ ले गए. इस मामले में एसपी बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि "नेपानगर थाने में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.