पैसे वाले चोर! बुरहानपुर में लग्जरी कार से बकरी चोरी, पकड़ाए जाने पर फिल्मी स्टाइल में भागे आरोपी, देखें VIDEO - बुरहानपुर बकरी चोर
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। बकरियां चुराने के लिए बदमाश ने एक नया तरीका अपनाया है. यहां चोर ने बकरी चोरी के लिए स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया है. मतलब ये तो हद हो गई कि अब बकरी की चोरी के लिए लाखों रुपए के गाड़ी का इस्तेमाल कर की जा रही है. ये सिर्फ इसलिए ताकि किसी को चोरी का शक न हो. हालांकि बदमाश की ये चालाकी काम नहीं आई. बता दें कि नियामतपुरा क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार चालक गाड़ी में बकरी चोरी कर ले जा रहा था. इसी दौरान जब फरियादी ने ये देखा तो उसका पीछा किया. कार चालक फिल्मी स्टाइल में गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी कार छोड़ मौके से फरार हो गया. इसके बाद कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसमें भरी बकरियां भी बरामद कर ली है. आरोपी जिस जगह से बकरियां चोरी करता था, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.