ओरछा में महारानी कुंवर गणेश तीर्थ सेवा सदन का नाम बदला, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - बीजेपी ने तीर्थ सेवा सदन ओरछा का नाम बदला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18696037-thumbnail-16x9-yt.jpg)
निवाड़ी। ओरछा में महारानी कुंवर गणेश तीर्थ सेवा सदन का नाम बदलकर यात्री तीर्थ सेवा सदन कर दिया गया है. यात्री तीर्थ सेवा सदन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने 7 जून को किया. इसका भूमि पूजन एवं शिलान्यास 2 फरवरी 2019 को तत्कालीन सरकार के मंत्री पीसी शर्मा और बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया था. तीर्थ सेवा सदन का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने अपत्ति जताई है. किसान कांग्रेस नेता अभिषेक दुबे ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका हम कांग्रेसी विरोध करते हैं. महारानी कुंवरी गणेश ना केवल हमारे इतिहास से जुड़ी हुई है बल्कि वह हमारे लिए आराध्य है क्योंकि ओरछा की पहचान रामराजा सरकार और रानी कुंवर गणेश के ही नाम से विश्व विख्यात है यदि हमारी देवतुल्य महारानी के नाम को हटाया गया तो हम लोगों की भावनाओं को निश्चित तौर पर आहत करता है जिसका हम विरोध प्रकट करते हैं.