भोपाल में BHEL की कैंटीन के भोजन में मिली इल्ली, कर्मचारी ने किया हंगामा - भोपाल नवरत्न कंपनी कैंटीन के खाने में कीड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। देश की नवरत्न कंपनी BHEL की कैंटीन में खाने की थाली में इल्ली मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने सब्जी को देखकर हंगामा शुरू कर दिया. बता दें कि मंगलवार को जब लंच के दौरान कर्मचारियों ने भोजन की थाली लेकर खाना शुरू किया, तो कई थालियों में पड़ी सब्जी में इल्ली निकल आई. इसे देख कई कर्मचारियों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी. इसके बाद AIBEU के पदाधिकारियों ने कैंटीन में ही हंगामा शुरू कर दिया. कैंटीन प्रबंधन की घोर लापरवाही से नाराज कर्मचारियों ने खूब नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया. इसके बाद मामला जोर पकड़ता देख अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध और विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सब्जी में इल्ली मिलने पर कैंटीन प्रबंधन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.