Bhopal Viral Video वीआईपी रोड पर लड़कियों की गुंडागर्दी, युवकों के साथ गाली गलौज का वीडियो वायरल - Girls Abusing with boys in Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में लड़कियों की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bhopal Viral Video) पर वायरल हुआ है. हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद पर स्कूटी सवार दो लड़कियां युवकों के साथ गाली गलौच (Girls Abusing with boys in Bhopal) करने लगीं. मना करने के बावजूद लड़कियां नहीं मानी और बीच सड़क पर हंगामा कर दबंगई दिखाती रहीं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार में दो लड़के बैठे हैं और स्कूटी पर 2 लड़कियां सवार हैं. इस दौरान लड़कियां जोर जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौच करने लगीं, युवक कहता है तुम लड़की हो इसलिए कुछ नहीं कह रहा. गाली देने से मना करने पर युवतियों और अधिक गालियां देने लगती हैं. पुलिस ने मामले को रुकवाने की कोशिश की लेकिन लड़कियां नहीं रुकी. बता दें कि यह वीडियो बीती गुरुवार रात VIP रोड का है. इस हंगामे के दौरान VIP रोड पर लंबे जाम की स्थिति बन गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST