Bhopal Crime News: भोपाल में बदमाशी का नया ट्रेंड, मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हैं बदमाश - Bhopal gangsters assault video goes viral
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाश अपने बदमाशी को कायम रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. पहले भी कई बदमाश हथियारों के साथ या मारपीट करते हुए अपने खुद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर चुके हैं. अब भोपाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बदमाश दूसरे बदमाश की पिटाई करता हुआ दिख रहा है. उसे धमकी भी दे रहा है . अब देखना यह है कि, पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है. दरअसल रातीबड़ थाना क्षेत्र के सूरज नगर में एक बदमाशों ने दूसरे गुट के बदमाश की चप्पलों से पिटाई की है. पिटाई करने वाले बदमाश गोविंद शर्मा के खिलाफ टीटी नगर थाना क्षेत्र में दर्जनों अपराध दर्ज है. पीटने वाले युवक पर कमलानगर नगर थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है. इसके पहले भी श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर बदमाश राजकुमार का भी वीडियो वायरल हो चुका है. अब इसी तरह दोबारा बदमाश की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST