खत्म हुआ इंतजार, साढ़े 4 साल बाद लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण - पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। शहर में करीब साढ़े 4 साल पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की एक प्रतिमा लगाने का फैसला किया था, जिसका इंतजार अब आखिरकार खत्म हो गया. अहिल्या बाई होल्कर की जयंती के अवसर पर पाल बघेल समाज के प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस प्रतिमा को तैयार करने में 22 लाख रुपये की लागत लगी है. इस मौके पर पाल बघेल समाज के सैकड़ों लोगों ने मिलकर स्वतंत्र नगर तक एक भव्य रैली का आयोजन किया. वहीं, पूर्व विधायक ने बताया कि "भाजपा की सरकार के कार्यकाल में 22 लाख की लागत से लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा तैयार कराई गई थी. लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आई और कोरोना महामारी फैल गई. इसके कारण मूर्ति का अनावरण रुक गया था. उन्होंने कहा कि पाल बघेल समाज ने इस मूर्ति का अनावरण कराने की पहल की और मुझे इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ."