Anup Jalota In indore: 40 के बाद ही गजल और मोहब्बत पता चलती है, इंदौर में बोले- मशहूर गायक अनूप जलोटा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। अपनी से 37 साल छोटी लड़की संग रोमांस को लेकर चर्चा में रहे प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने गजल गायकी को लेकर खास बयान दिया है. उन्होंने इंदौर में कहा कि गजल गायकी और सुनने का मजा तब तक नहीं होता, जब तक कि आप 40 वर्ष के नहीं हो जाते, क्योंकि इंसान को तब तक पता भी चल जाता है कि आखिरकार मोहब्बत क्या है. दरअसल सोमवार को इंदौर में उन्होंने "अनूप जलोटा ने कई फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड को स्ट्रांग और सेंसिटिव होने की भी नसीहत दी है. अनूप जलोटा ने कहा कि सेंसर बोर्ड को और स्ट्रांग और सेंसिटिव होना पड़ेगा. वह ऐसी चीज पास ना करें जो लोगों को आपत्तिजनक लगती है. धीरे-धीरे सेंसर बोर्ड और भी फिल्मों के कंटेंट को देखेगा. वह चीज पास नहीं करेगा, जिन पर आपत्ति हो सकती है. इस दौरान अनूप जलोटा ने पुराने फिल्म अभिनेताओं की इस दौर में भी रिलीज हो रही हिट फिल्मों को लेकर कहा की पुराने चावल पुराने होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है नए फिल्म अभिनेताओं की भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. उन्होंने कहा आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्में अच्छी चली है.