आस्था या अंधविश्वास! पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान पंडाल में शिवलिंग की आकृति दिखने का दावा, Video Viral - प्रदीप मिश्रा कथा स्थल पर शिवलिंग की आकृति दिखी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17226405-775-17226405-1671197529136.jpg)
बैतूल। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 7 दिनों के लिए शिव महापुराण की कथा सुनाने बैतूल आए हैं. इसे सुनने के लिए लाखों की तादात में भक्त वहां पहुंचे हैं. शिव महापुराण कथा के चौथे दिन पंडाल से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ भक्तों की डांस करने के दौरान नजर वहां लगे पंडाल के कपड़े पर गई, जहां शिवलिंग की आकृति उभरी हुई नजर आई है. इस शिवलिंग की आकृति बनी देखकर भक्त झूम उठे और भजन कीर्तन करने लगे. इसी दौरान किसी शिव भक्त ने शिवलिंग आकृति का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया(Pradeep Mishra katha place shivling shape seen). जो देखते ही देखते वायरल हो गया. भक्त इस इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं. जानकार बताते हैं कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है, जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति मान रहे और उसे भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST