Betul leopard-attacked: बैतूल के गांव में तेंदुए का आंतक, वन विभाग के डिप्टी रेंजर सहित 4 लोगों पर किया हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम पंचायत नीमपानी के गांव आमागोहान में एक तेंदुए ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर सहित 4 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. वहीं हमला करने के बाद तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया. हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में ग्राम पंचायत नीमपानी के उपसरपंच डोमा यादव एवं सरपंच संजू आहके ने बताया कि "'आमागोहान ग्राम के किसान लालजी पटेल गुरुवार दोपहर अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहा था. इसी बीच अचानक तेंदुआ ने लालजी पर हमला कर दिया. उसने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी सूचना दी. इस पर फॉरेस्ट विभाग से डिप्टी रेंजर यशवंतराव लिखितकर और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. डिप्टी रेंजर ने तेंदुआ को देखा और उसे भगाने की कोशिश की. लेकिन तेंदुए ने डिप्टी रेंजर और अन्य साथियों पर हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर यशवंतराव लिखितकर, एक वनकर्मी एवं ग्रामीण लालजी पटेल और भोजू यादव घायल हो गए. इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.'' वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई है. वन विभाग ने सभी को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है.