Betul News: ग्राम पंचायत सचिव की पत्नी बनी विक्रमपुर ग्राम पंचायत की सरपंच, 32 वोटों से यशोदा मर्सकोले ने दर्ज की जीत - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत विक्रमपुर के चुनाव की मतगणना शनिवार को एक्सीलेंस स्कूल घोड़ाडोंगरी में हुई. इस मतगणना में यशोदा मर्सकोले 32 वोटों से चुनाव जीत कर सरपंच निर्वाचित हुईं. बता दें कि यशोदा मर्सकोले जोकि सरपंच निर्वाचित हुई हैं वो ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र मर्सकोले की पत्नी हैं. वर्तमान में सुरेंद्र मर्सकोले घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामखोदर में सचिव पद पर पदस्थ हैं. मतगणना के बाद घोड़ाडोंगरी की तहसीलदार महिमा मिश्रा ने निर्वाचित सरपंच को प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि विक्रमपुर ग्राम पंचायत में हुए चुनाव की शनिवार को मतगणना सम्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें यशोदा मर्सकोले को 438 वोट मिले. दूसरे स्थान पर सूरजवती को 406 वोट मिले और रामप्यारी को 45 वोट एवं नोटा को 22 वोट मिले. तहसीलदार ने कहा कि यशोदा मर्सकोले ने 32 वोटों से चुनाव जीतकर सरपंच निर्वाचित हुई हैं.