उमरिया में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बसोर समाज का प्रदर्शन, मामला दर्ज करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - धीरेंद्र शास्त्री का बसोर समाज पर बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 6:45 PM IST
उमरिया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. तो कभी मुश्किलें में भी फंस जाते हैं. वहीं बीते दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए एक बयान पर विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बसोर समाज को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया था. जिसके बाद प्रदेश में बसोर समाज ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध जताते हुए माफी मांगने की मांग की थी. वहीं सोमवार को उमरिया में बसोर समाज ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा. "स्थानीय अमित बंसकर ने कहा कि सार्वजनिक रूप से बसोर समाज को अपमानित किए जाने के कारण पूरा समाज आहत है." हम आज उमरिया में एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उनके ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी गलत बयानबाजी को लेकर माफी नहीं मांगते हैं तो आंदोलन हमारा आने वाले समय में बड़ा ही उग्र रूप धारण करेगा.