बालाघाट में कंकाल मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्ती के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - Balaghat latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। जंगल में महुआ बीनने पहुंचा एक व्यक्ति उस वक्त चौंक गया, जब उसने जमीन में दबा हुआ कंकाल देखा. उसने तुरंत यह बात स्थानीय ग्रामीणों को बताई. जानकारी लगते ही तहसीलदार और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कंकाल को खोदकर बाहर निकाला गया. घटना रूपझर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बिठली के भर्री जंगल की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि कंकाल बहुत पुराना है. उसे पोस्टमार्टम के लिए बैहर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कंकाल की शिनाख्ती होने की संभावना है. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि डूंगरिया गांव का एक वृद्ध बीते सितंबर से लापता है. उसके परिजन ने रूपझर थाने में इसकी सूचना दी थी. ऐसे में कंकाल उसका होने की भी आशंका है.