Voter's Awareness Rally: टूरिज्म क्षेत्र में पहला नवाचार, कान्हा नेशनल पार्क से जिप्सी रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश - बालाघाट लेटेस्ट न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 5:25 PM IST

बालाघाट। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नवाचार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का एक नया स्वरूप प्रस्तुत किया है. यह पहला अवसर है जब किसी पर्यटन स्थल कान्हा टाइगर रिजर्व से लगभग 15 किमी तक जिप्सी के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिप्सी रैली में डीईओ डॉ. मिश्रा और एसपी समीर सौरभ स्वयं अगुवाई करते हुए जिप्सी पर संवारा होकर हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का संदेश देते रहे. इसके साथ ही जिप्सी में बैठे बैगा जनजाति समुदाय के नागरिकों ने परम्परागत वेशभूषा धारण कर संगीत के साथ मतदान करने की अपील की. जिप्सी रैली ने करीब 15 किमी तक नारे लगाते हुए नगर में प्रवेश किया तो हर एक कि नजरें रैली के माध्यम से दिए संदेश से अभिभूत हुई. डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि ''जिप्सी असोसिएशन के सहयोग से कान्हा टाइगर रिजर्व से रैली निकालने का सीधा सा संदेश है, हम सब 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से 3 बजे के बीच मतदान करें. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए हम सब जुटे हुए हैं. पहले भी यहां के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इस बार भी वहीं उत्साह दिखाते हुए मतदान करें. मतदाताओं के स्वागत के लिए सभी मतदान केंद्र एक से किये गए है. साथ ही मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सड़क भी बनाई गई है.'' Gypsy Rally took out Message of Voting.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.