उधारी के पैसों के लिए युवक की हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार 4 फरार - बालाघाट क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट: जिले के खैरलाजी थाना क्षेत्र के गांव सावरी के लोधीटोला में रुपये को लेकर विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. 5 लोगों ने लाठी से पीट-पीटकर युवक सुंदर को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची खैरलॉजी पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी लिकेश लिल्हारे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं अन्य 4 आरोपी पदमलाल दमाहे, राजेश लिल्हारे, तुलाराम लिल्हारे और सुखराम लिल्हारे की तलाश है. युवक की हत्या के बाद सभी आरोपी महाराष्ट्र की ओर फरार बताए जा रहै हैं. जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल की शाम को ग्राम लोधीटोला में सुंदर शराब पीने के लिए गांव में ही लिकेश लिल्हारे के घर में गया था. उधारी के पैसे को लेकर वाद विवाद हो गया था.