इंदौर: शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को स्कूल टीचर ने ऐसा थप्पड़ मारा कि उसकी आंख का रेटिना डैमेज हो गया. साथ ही उसे आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया. पीड़िता दूसरी कक्षा की छात्रा है. आरोप है कि टीचर की पिटाई से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसके बाद बच्ची की आंख का ऑपरेशन करवाना पड़ा. परिजन ने मामले की शिकायत तेजाजी नगर थाने में दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि बच्ची क्लास में मस्ती कर रही थी. जिसके बाद टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया था.
टीचर ने मारा थप्पड़, आंख डैमेज
पूरा मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि, रालामंडल स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बालिका के परिजन की शिकायत पर स्कूल की महिला टीचर करिश्मा के खिलाफ पास्को एक्ट और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. परिजन का आरोप है कि शनिवार को स्कूल में टीचर ने छात्रा को इतना तेज थप्पड़ मारा की उसकी आंख पर भी इसका असर हुआ. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.'' बता दें कि ऑपरेशन के बाद बच्ची की आंख की रोशनी वापस आ गई है.
- स्कूल टीचर ने स्टूडेंट की पीट-पीट कर उधेड़ी चमड़ी, डीईओ ने बनाई जांच कमेटी
- भोपाल में 13 साल के छात्र की आंखों से उतर आया खून, कोचिंग सेंटर का टीचर बना हैवान
- ग्वालियर में स्कूली छात्र को 7 लोगों ने बेरहमी से पीटा, बदमाशों ने शराब के लिए मांगे थे पैसे
मधुमक्खियों के हमले में मजदूर घायल
खरगोन जिले के सेगाव जनपद क्षेत्र में रविवार को मधुमक्खियों ने कुछ मजदूरों पर हमला कर दिया. जिसमें करीब 5 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें सेगाव स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. अस्पताल में उपचाररत गोविंद नत्थु, लालू नत्थु, सुभाष बंशीलाल, विनय मंगल और बद्री गोविंद ने बताया कि, ''वह सभी मकान निर्माण के कार्य में मजदूरी करते हैं. रविवार को सभी कंचनपुरा फाटे पर एकत्रित हुए थे, जहां अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और हम पर हमला कर दिया. जिला अस्पताल के डॉ. आशीष के मुताबिक, ''सभी घायलों का उपचार चल रहा है, कुछ जांचे कराई जा रही हैं. फिलहाल सभी घायलों की हालत में सुधार है.''