Bakr-Eid 2023: लड्डू खाकर तंदुरुस्त हुआ ढाई लाख का लड्डू, बकरीद पर दी जाएगी कुर्बानी - लड्डू बकरे की ईद पर कुर्बानी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बकरीद पर कुर्बानी के लिए हर साल खरीदे बेचे जाने वाले करोड़ों रुपए के बकरों के बीच इन दिनों इंदौर में ढाई लाख रुपए का एक बकरा चर्चा में है. चर्चा की वजह है उसकी खुराक और नाम जिसे खाकर वह चर्चित है. दरअसल यह बकरा खजराना में रहने वाले शरीफ मोहम्मद का है. जिन्होंने अपने लाडले बकरे को लड्डू नाम दिया है. लड्डू नाम देने की भी वजह यही है कि उन्होंने अपने बकरे को ड्राई फ्रूट के लड्डू खिला खिला कर तंदुरुस्त किया है. शरीफ मोहम्मद के मुताबिक बकरे की कीमत ₹ढाई लाख बताई जा रही है. दरअसल बकरे को बचपन से ही वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया है. जिसमे चना, दूध, पत्ती और ड्राई फूड का लड्डू शामिल है. फिलहाल लड्डू बकरा इन दिनों व्यापारियों के आकर्षण का केंद्र है. जिसकी बकरा मंडी में चर्चा होने के कारण उसे एक नजर देखने के लिए दूर-दूर से व्यापारी आ रहे हैं. ईद के मौके पर मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी खरीदार इस खूबसूरत बकरे को खरीदने के लिए बकरा मालिक शरीफ से संपर्क कर रहे हैं. हालांकि बकरा मालिक का कहना है कि वह इसे बेचना नहीं चाहते हैं. वह ईद पर लड्डू नाम के बकरे को कुर्बान करेंगे. दरअसल 29 जून को देशभर में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. जहां इन दिनों इंदौर की बकरा मंडी में बकरों की आवक देखने को मिल रही है.