नया तरीका इजात! एंबुलेंस में मरीज की जगह पपीते की डिलीवरी, यकीन नहीं तो खुद देख लें वीडियो - एंबुलेंस पपीते की डिलीवरी वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18557426-thumbnail-16x9-collage.jpg)
अशोकनगर। गंभीर मरीजों को अस्पतालों तक ले जाने वाली एंबुलेंस से अब पपीतों की डिलीवरी भी की जा रही है. ऐसा ही कुछ मामला अशोकनगर जिले के पुराने बस स्टैंड के पास देखने को मिला. जहां एक फ्रूट कंपनी के सामने एंबुलेंस से पपीते खाली किए जा रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि यह एंबुलेंस अशोकनगर से संबंधित किसी अस्पताल की नहीं बताई जा रही है. मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया तो जानकारी लगी की यह एंबुलेंस नए वाहन के रूप में गुना पहुंची थी. जहां से पपीतों की लोडिंग कर अशोकनगर में डिलीवरी करने आई थी. जिस एंबुलेंस से पपीते उतारे जा रहे थे, उस एंबुलेंस का टेंपरेरी नंबर MH-12 TR- EMS 855 था. इस पूरे दृश्य का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाने की जानकारी लेने का प्रयास किया गया है, जिसमें यह वाहन अन्य जिलों का बताया जा रहा है.