Ashoknagar News: ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के प्राणपुर गांव में दीवारों पर साड़ियों के डिजाइन की पेंटिंग, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। देश भर में विख्यात ऐतिहासिक नगरी चंदेरी से 3 किलोमीटर दूर प्राणपुर गांव बसा है. यह गांव चंदेरी साड़ी बनाने वाले बुनकरों के नाम से जाना जाता है. चंदेरी साड़ियों की ब्रांडिंग करने के लिए उज्जैन अवंतिका यूनिवर्सिटी के 40 छात्र-छात्राओं द्वारा बुनकरों के घरों के बाहर चंदेरी साड़ियों के डिजाइन उकेरी जा रही है. संभवत: टूरिज्म प्लेस बनाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है. नायब तहसीलदार दिलीप दरोगा ने बताया कि "मध्य प्रदेश का प्राणपुर एकमात्र ऐसा गांव है, जहां साड़ियों के डिजाइन बुनकरों के घरों की दीवारों पर उकेरी जा रही है. चंदेरी में स्त्री, सुई-धागा जैसी कई फिल्में फिल्माई जा चुकी हैं. साथ ही ऐतिहासिक स्थल होने के कारण यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. साथ ही चंदेरी की साड़ियां भी अब देश और विदेशों में प्रसिद्ध हो चुकी हैं. इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए प्राणपुर को टूरिज्म प्लेस के तौर पर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके चलते टूरिज्म को लुभाने के लिए प्राणपुर गांव में बुनकरों की दीवारों पर इन साड़ियों के पैटर्न को पेंट किया जा रहा है. उज्जैन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सिद्धार्थ राजे ने बताया कि "चंदेरी वैसे भी साड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है. ऐतिहासिक नगरी होने के साथ-साथ पर्यटक भी यहां घूमने आते हैं. लेकिन साड़ियों की प्रसिद्धि और भी ज्यादा हो इसके लिए हमारे छात्रों द्वारा प्राणपुर गांव में घरों के बाहर साड़ियों की डिजाईन की पेंटिंग की गई है. साड़ी की डिजाइन को अलग-अलग रंगों में उकेरा जा रहा है, ताकि पर्यटक साड़ी की डिजाइन को देख सकें और यह एक अच्छा प्रयास भी है."