अशोकनगर में ग्राम रोजगार सहायकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, 1 अप्रैल से कलम बंद हड़ताल की चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। ग्राम रोजगार सहायकों की ओर से वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने 10 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन मांग पूरी न होने के कारण ग्राम रोजगार सहायकों ने रैली निकालकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने 1 अप्रैल से कलम बंद हड़ताल की भी चेतावनी दी है. बता दें कि 20 मार्च से अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों की ओर से धरना दिया जा रहा था. इस दौरान रोजगार सहायकों ने 31 मार्च तक मांग स्वीकार करने की बात कही, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं मिली. इससे नाराज होकर रोजगार सहायकों ने जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन को सामूहिक इस्तीफा दे दिया और 1 अप्रैल से कलम बंद हड़ताल करने का ज्ञापन सौंपा. संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौर ने बताया कि "मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर 10 दिनों से कलेक्ट्रेट के बाहर हड़ताल की जा रही थी, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला."