छतरपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार और टीआई के बीच तीखी नोक-झोंक, देखें वीडियो - chhatarpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। राजनगर तहसील के चंद्रनगर में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजनगर तहसीलदार सतीश वर्मा अतिक्रमण हटाने के बाद काफी गर्म नजर आए. पहले तो तहसीलदार और बमीठा थाना प्रभारी पीआर डावर के बीच तीखी बहस कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पत्रकारों के सवाल करने पर राजनगर तहसीलदार कैमरे से भागते दिखे. तहसीलदार कहते दिखाई दे रहे हैं कि "मुझे आपकी जरूरत नहीं है. आप मुझसे बात मत करिए." इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे अतिक्रमण की कार्रवाई के बारे में बात करनी चाही तो, तहसीलदार वर्मा कैमरे से भागते नजर आए. साथ ही बाइट न देने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हूं. ऐसा भी कहा...
TAGGED:
chhatarpur latest news