Anuppur Road Accident: पीएम मोदी के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, 24 लोग हुए घायल - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के सरई चौकी के बगदरा घाट पर शनिवार सुबह एक बस पलट गई. यह बस डिंडोरी जिले से शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को लेकर जा रही थी. घटना सुबह 11 बजे की है. हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हुए हैं, 2 लोगों को अधिक चोट पहुंची है. अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सरई, करनपठार एवं राजेंद्र ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा डॉक्टर व एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को राहत पहुंचाई गई. अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि ''बस में सवार 24 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें एक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है, जबकि एक अन्य को सिर में चोट आई है.'' बताया जा रहा है कि बरघाट के मोड़ पर बस ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पलट गई. बस में सवार सभी लोग डिंडौरी जिले के धनुआ सागर गांव के हैं.