जोबट में अंग्रेजी शराब पर आदिवासी समाज की बैठक, शादी में डीजे बजाने को लेकर भी दिए निर्देश - जोबट विकास खण्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। जिले के जोबट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बलेड़ी में रविवार को ग्राम सभा की तर्ज पर अंबा फलिया में आदिवासी समाज ने शराब व डीजे को लेकर बैठक रखी गई. इस बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ग्राम में अंग्रेजी शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ देसी दारु उपयोग की जाएगी. वहीं बैठक में शादी में डीजे को बजाने को लेकर भी निर्णय लिया गया है. बैठक में कहा गया है कि एक शादी में 7 से 8 डीजे हो जाते थे लेकिन अब एक या दो डीजे ही बजेंगे. इस पर निर्णय लिया गया है. इस बैठक में ग्राम पंचायत बलेडी सरपंच रमेश डावर, पटेल प्रकाश बामनिया, चौकीदार मोहबत डावर, जयस कार्यकर्ता निलेश डावर, सुमेरसिंह डावर, रगन डावर, जेराम डावर, मांगू, कडू डावर, नारायण डावर, हजरू, केकडिया डावर, नंदू डावर, इड़ा सहित आदि ग्राम वासी उपस्थित थे.