रायसेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सुना PM के मन की बात का 100वां एपिसोड, देश में देखने मिल रहा असर - Health Minister Dr Prabhuram Chowdhary
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिला मुख्यालय के यशवंत गार्डन में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वां एपिसोड का प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर देखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के माध्यम से पूरे देश को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना. इस कार्यक्रम को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का यह 100 वां एपिसोड प्रसारित किया गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण और लोकल फॉर वोकल पर विशेष बात कही. साथ ही जम्मू-कश्मीर के स्लेट पेंसिल के मंसूर अली के साथ ही छत्तीसगढ़ के स्व सहायता समूह की बात कही. देश को जागरुक करने के लिए प्रधानमंत्री के मन की बात का असर देखने को मिल रहा है."