सागर में खाद्य तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां ने आग पर पाया काबू, आसपास के मकानों को करवाया गया था खाली - सागर तेल गोदाम में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। तिलकगंज इलाके में झूला तिराहे के पास बुधवार दोपहर तेल गोदाम में आग लग गई . कुछ ही देर में आग फैल गई और लपटें बेकाबू हो गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तीन मंजिला तेल गोदाम में बढ़ती भीषण आग को देखते हुए आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. आसपास के मकान खाली कराए गए, साथ ही घरों में रखे गैस सिंलेडर को लोगों ने निकालकर बाहर सड़क पर रख दिया. वहीं भीषण आग को देखते हुए नगर निगम सागर, मकरोनिया नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के अलावा बीना, आगासौद, बिलहरा, बंडा, सुरखी से गाड़ियां बुलाई गई थीं. 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी थी. हालांकि आग पर काबू पाया गया.(massive fire in oil godown of Sagar)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST