सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर मनी महादेव की होली, केसरिया रंग में सराबोर हुए भगवान भोलेनाथ - सीहोर होली में शामिल हुए प्रदीप मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से होली की रंगत फिकी थी, लेकिन इस साल कोरोना का साय हटते ही पूरा प्रदेश होली के रंग में डूब गया. लोगों ने खूब होली खेली, एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. वहीं इस बीच शनिवार को सीहोर में महादेव की होली भी मनाई गई. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों को महादेव की होली मनाने का संदेश दिया था. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा था कि इस साल पूरे शहर में महादेव की होली मनाई जाएगी. इसके बाद से ही बाजार में केसरिया रंग की मांग बढ़ गई. इस साल पूरे शहर में होली को उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए विभिन्न समितियों द्वारा कई बोरी गुलाल का इंतजाम किया गया था. महादेव की होली में पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल हुए और जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया. (Mahadev Holi celebrated in Sehore) (Pradeep Mishra attended Sehore holi)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST