कांवड़ियों ने टोल बूथ पर किया हंगामा और तोड़फोड़, जानें कहां का है मामला, देखें Video - bhind latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14596908-thumbnail-3x2-kavariya.jpeg)
भिंड। महाशिवरात्रि के अवसर पर भिंड जिले से हजारों कांवड़िये भोलेनाथ पर चढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से गंगाजल लेकर पद यात्रा कर लम्बी दूरी पैदल तय कर भिंड पहुँचते हैं और वनखंडेश्वर महादेव समेत अन्य शिवालयों में जल चढ़ाते हैं. इसी बीच भिंड के बरही टोल प्लाज़ा पर कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी, जानकारी के अनुसार, एमपी-यूपी बॉर्डर पर फूप थाना क्षेत्र में बने बरही टोल प्लाज़ा से गुजरते हुए टोल बूथ के आगे लगा हुआ बूम कांवड़ियों से टकरा गया. जिसके बाद कांवड खंडित हो जाने से गुस्साए कांवड़ियों ने टोलबूथ पर हंगामा कर दिया और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इतना हू नहीं, कांवड़ियों ने टोलबूथ की खिड़कियां, कांच और अंदर रखे कम्प्यूटर इक्विप्मेंट भी तोड़ दिए साथ ही टोल प्लाज़ा पर तैनात कर्मचारियों के साथ भी जमकर मारपीट की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST