शादियों में चोरी करने वाले जबलपुर के बंटी-बबली गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई थी करतूत, देखिये वीडियो - फिल्मी स्टाईल में जबलपुर के दपंत्ति करते थे चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। पुलिस ने विजय नगर थाना क्षेत्र में हुए शादी समारोह में तीन लाख के जेवर चुराने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक विजय नगर स्थित अग्रसेन मंडप में बीते सप्ताह विवाह समारोह चल रहा था. इसी बीच यह दोनों विवाह में परिवार की तरह शामिल होने गए थे. इस दौरान शातिर दंपत्ति ने शादी समारोह में ट्रॉली बैग में रखे करीब 3 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुराए और फरार हो गए. उनकी यह पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए विजय नगर पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी. गुरुवार को लार्डगंज के पास से पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Jabalpur couple jewellery stolen video) (Jabalpur couple used to steal in filmy style)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST