शार्क की जाल में फंसी बेबी ह्वेल, चार घंटों की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू - स्ट्रैडब्रोक द्वीप
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में शार्क ड्रम लाइनों में फंसी एक बेबी ह्वेल को चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया. उत्तरी स्ट्रैडब्रोक द्वीप से दूर जाने के बाद कई टीमों ने मिलकर बेबी ह्वेल को मुक्त कराने काम किया. साल 2006 के बाद से 59 ह्वेल की मौत शार्क की जाल में फंसने के कारण हो चुकी है.