खाकी पर लट्ठ के बदले इंदौर आरोपी को मिली लाठी, 'अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है' नारे के साथ निकाला जुलूस, देखें VIDEO - इंदौर बदमाश जुलूस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14982470-371-14982470-1649605911747.jpg)
इंदौर। एरोड्रम इलाके में शराब के नशे में पुलिस की पिटाई करने वाले बदमाश को रविवार को पुलिस ने पकड़ लिया और उसका जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी ने नारे लगाते हुए कहा कि 'अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है'. गिरफ्तारी से पहले उसने बचकर भागने की कोशिश भी की. इस दौरान उसके हाथ-पैर टूट गए. मरहम-पट्टी कराने के बाद पुलिस ने उसी इलाके में जुलूस निकाला, जहां आरोपी ने पुलिसवाले से बदतमीजी की थी. एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला ने कहा कि गांधीनगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल जयप्रकाश जायसवाल शुक्रवार दोपहर 2 बजे वेंकटेश नगर से निकल रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत आरोपी दिनेश प्रजापति बाइक लहराते हुए वहां से गुजरा. तभी पुलिस जयप्रकाश ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने पुलिसवाले पर ही लाठी बरसा दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Indore youth beaten policeman) (Indore miscreant procession)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST