चौकी प्रभारी के प्रयास से बुझेगी पक्षियों की प्यास! - water cans for birds
🎬 Watch Now: Feature Video
सख्त और वर्दी के खौफ वाली पुलिस के यह जवान अब पक्षियों की जान बचाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं. पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके इसके लिए पेड़ों पर पानी भर कर डब्बे टांगे जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी में दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे की यह पहल काफी कारगर साबित हो रही है.
Last Updated : Apr 5, 2021, 2:27 PM IST