विवाह पंचमी पर दूल्हा बने श्री रामराजा सरकार, बारात का घर-घर हुआ स्वागत - विवाह पंचमी पर दूल्हा बने श्री रामराजा सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी जिले में स्थित राम राजा की नगरी ओरछा में विवाह पंचमी पर श्री रामराजा सरकार दूल्हा बने (Shri Ramraja Sarkar became bridegroom) और पालकी में बैठकर मां जानकी के साथ विवाह के लिये निकले, उनकी शादी में पूरा नगर बाराती बनकर साथ चला. रामराजा के पालकी से बाहर निकलते ही सशस्त्र जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके पूर्व मंदिर के अन्दर पालकी में भगवान के बिराजने के पश्चात मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने भगवान का फूल मालाओं से स्वागत किया.