रंग पंचमी, गुड फ्राइडे और शुक्रवार की नमाज़ पर कोरोना का साया - मुख्यमंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर त्योहारों की रंगत फीकी कर दी है. सागर शहर में चाहे रंग पंचमी हो या फिर गुड फ्राइडे या फिर हर शुक्रवार को होने वाली नमाज. सब पर कोरोना का साया छाया हुआ है. पुलिस, मुख्यमंत्री के संदेश के साथ 'अपनी होली अपने घर' के स्लोगन के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में पूरी मशक्कत से जुटी हुई है. ऐसे में रंग पंचमी पर दिखने वाला उल्लास गायब है और गुड फ्राइडे पर भी चर्चों में लोगों की आमद नहीं दिखी. वहीं शुक्रवार की नमाज भी कोरोना गाइडलाइन के साये में हो रही है.